राही सरनोबत का जन्म: 30 अक्टूबर 1990; कोल्हापुर, महाराष्ट्र में हुआ था। यह एक भारतीय महिला निशानेबाज हैं।
महाराष्ट्र के कोल्हापुर गांव में जन्मी राही का मनोबल उनके दोस्तों और उनकी साथी शूटर तेजस्विनी सावंत ने बढ़ाया था इसी वजह से उन्होंने खेल को करियर बनाने की सोच ली थी लेकिन सावंत एक राइफल शूटर हैं और जब राही ने पहली बार रेंज में कदम रखा तब उन्हें पिस्टल और राइफल में कितना फर्क होता है इस बात की ज़्यादा जानकारी नहीं थी और उन्होंने बिना कुछ सोचे समझे जो हाथ आया उसे ही उठा लिया था।•राही का हुनर 6 महीने की ट्रेनिंग के बाद ही सभी के सामने झलकने लगा और उन्होंने कम समय में ही नेशनल शूटिंग कैंप में पिस्टल निशानेबाज़ी में दो गोल्ड और एक ब्रॉन्ज़ मेडल जीता। इसके बाद जर्मनी में उन्होंने जूनियर चैंपियनशिप का सुपर कप भी हासिल किया और भारत का नाम रौशन किया।
•जिन्होंने 5 अप्रैल 2013 को कोरिया के चांगवान में चल रहे आईएसएसएफ विश्व कप की 25 मीटर पिस्टल कॉम्पिटिशन के फाइनल में स्थानीय निशानेबाज "केयोंगे" किम को 8-6 से हराकर स्वर्ण पदक ( Gold Medal) भारत के नाम कर लिया थे। सबसे खास बात वो विश्व कप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय पिस्टल निशानेबाज हैं।
•राही ने अमेरिका में 2011 आईएसएसएफ विश्व कप में कांस्य पदक जीता था। कॉमनवेल्थ 2010 में एक गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीतने वालीं राही ने आईएसएसएफ वर्ल्ड कप, 2011 में ब्रॉन्ज जीतकर ओलिंपिक का टिकट लिया।
•लंदन ओलंपिक्स 2012 में राही भारत की सबसे कम उम्र की निशानेबाज थीं।
•2014 कॉमनवेल्थ गेम्स में 25 मीटर एयर पिस्टल में राही सरनोबत ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता। तथा 2014 के एशियाई खेलों में कांस्य पदक हासिल किया।
•2018 एशियाई खेलों में राही ने निशानेबाजी की 25 मीटर पिस्टल कॉम्पिटिशन में खेल रिकॉर्ड के साथ भारत को स्वर्ण पदक दिलवाया था। इसी के साथ वह एशियाई खेलों में निशानेबाजी में स्वर्ण पदक (Gold Medal) हासिल करने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनीं।
•राही सरनोबत ने शूटिंग की तैयारी कोल्हापुर के संभाजी राजे शूटिंग सेंटर से की थी।
•राही ने अपना पहला मेडल यूथ कॉमनवेल्थ गेम्स (2008) में जीता था।
0 टिप्पणियाँ