Hot Posts

6/recent/ticker-posts

रवीश कुमार जी की जीवनी। Biography of Ravish Kumar

रवीश कुमार भारत के सबसे ज़्यादा भरोसे मंद, निडर, और साहसी पत्रकार हैं, पक्ष हो या विपक्ष सीधा मुद्दे की बात और जनता के सवाल पूछना इनकी पहचान है। 2014 से पहले जब कांग्रेस की सरकार थी उस समय श्री मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे तब भी रवीश कुमार इसी तरह से पत्रकारिता करते थे जैसे आज 2014 के बाद भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और श्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं।
ravish kumar biography jivni.in


बचपन और शिक्षा

रवीश कुमार का जन्म 5 दिसंबर 1974 को बिहार के पूर्व चंपारन जिले के अरेराज के पास एक गांव जिसका नाम जितवारपुर है में हुआ था। उनके पिता जी का न बलिराम पांडे और माता जी का नाम यशोदा पांडे है। उन्होंने रवीश कुमार ने अलनी प्राथमिक शिक्षा लोयोला हाई स्कूल, पटना, से की, और फिर उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए वह दिल्ली आ गये। दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) से स्नातक उपाधि प्राप्त करने के बाद उन्होंने भारतीय जन संचार संस्थान Indian Institute of Mass Communication (IIMC) से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर डिप्लोमा प्राप्त किया।

पत्रकारिता का सफर:

रवीश कुमार एक भारतीय पत्रकार हैं। रवीश एनडीटीवी समाचार नेटवर्क के हिंदी समाचार चैनल 'एनडीटीवी इंडिया' में संपादक थे, और चैनल के प्रमुख कार्यक्रमों में जैसे कि हम लोग और रवीश की रिपोर्ट के होस्ट रहे हैं। रवीश कुमार का प्राइम टाइम शो के साथ देश की बात भी  वर्तमान में काफी लोकप्रिय है। 2016 में "द इंडियन एक्सप्रेस" ने अपनी '100 सबसे प्रभावशाली भारतीयों' की सूची में उन्हें भी शामिल किया था। रवीश कुमार प्राइम टाईम शो भारत में सबसे ज़्यादा देखा जाने वाला शो साबित हुआ है, पक्ष हो या विपक्ष, हर कोई इनका प्राइम टाईम ज़रूर देखता था, अपने कार्यक्रम के माध्यम से रवीश कुमार देश के युवाओं का मुद्दा बड़ी ज़ोर से उठाते थे, इनकी रोज़गार पर चलाई गई सिरीज़ युवाओं में एक नहीं उम्मीद और ऊर्जा लाई। 

NDTV से इस्तीफा देने के बाद रवीश कुमार यूट्यूब पर अपना खुद का चैनल शुरू कर लिए जिसका नाम Ravish Kumar Official है। अगर आप अब तक उनके Social Media Accounts के बारे में नहीं जानते तो नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके उनके account पर जा सकते हैं। 

YouTube: https://youtube.com/@ravishkumar.official?si=XcN1H6834qcl1Au_

Instagram Link: https://www.instagram.com/ravishndtv?igsh=MXhtejFsMnl4c2I3cg==

Facebook: https://www.facebook.com/RavishKaPage?mibextid=ZbWKwL

निजी जीवन: रवीश कुमार की शादी नयना दासगुप्ता से हुई है जो दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) के लेडी श्री राम कॉलेज में इतिहास पढ़ाती हैं। उनकी दो बेटियाँ हैं जिनके नाम तनिमा और तनिषा।

रवीश कुमार को मिले हैं ये सारे पुरस्कार:

•हिन्दी पत्रिका रंग में गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार 2010 के लिये राष्ट्रपति के हाथों (2014 में दिया किया गया है).

•पत्रिका रंग में रामनाथ गोयंका पुरस्कार (2013)

•इंडियन टेलिविजन पुरस्कार  (2014) उत्तम हिन्दी एंकर 

•कुलदीप नायर पुरस्कार  (2017)  पत्रकारिता क्षेत्र में उनके योगदानों के लिए।

•रेमन मैगसेसे पुरस्कार - अगस्त (2019) पत्रकारिता क्षेत्र में यह कहकर उनको सम्मानित किया गया था कि उन्होंने गरीबों की आवाज सार्वजनिक मंच पर उठाई है।

रवीश कुमार द्वारा लिखी गई पुस्तकें:

रवीश कुमार ने कुल पांच पुस्तकें लिखी हैं जो इस प्रकार है।

(1) इश्क में शहर होना

(2) देखते रहिये

(3) रवीशपन्ती

(4) द फ्री वॉइस: ऑन डेमोक्रेसी, कल्चर एंड द नेशन

(5) बोलना ही है : लोकतंत्र, संस्कृति और राष्ट्र के बारे में

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ