मनु भाकर का जन्म 18 फ़रवरी 2002 हरियाणा के झज्जर में हुआ था। इन्होंने पेरिस में हो रहे ओलंपिक 2024 की 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक (Bronze Medal) जीता है.
2018 के आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में उन्होंने भारत के लिए दो स्वर्ण पदक (Gold Medal) जीते थे. इस कॉम्पिटिशन में स्वर्ण पदक जीतने वाली वे भारत की सबसे कम उम्र की महिला खिलाड़ी हैं. मनु ने महज 16 साल की उम्र में ही 2018 के राष्ट्रमंडल खेलों में एयर पिस्टल सकॉम्पिटिशन में दो स्वर्ण पदक (Gold Medal) जीते हैं.• मनु भाकर का व्यक्तिगत जीवन:
मनु का जन्म हरियाणा के झज्जर ज़िले के एक गोरिया गाँव में हुआ था. इनके पिता जी मरीन इंजीनियर हैं और माता जी स्कूल में प्रिंसिपल हैं. ये बचपन में निशानेबाजी के साथ मुक्केबाज़ी, एथलेटिक्स, स्केटिंग और जूडो कराटे भी खेला करती थीं. जब मनु की उम्र 18 साल से कम थी तब उनके पिता ने अपनी नौकरी छोड़ दी और अपनी लाइसेंसी पिस्टल के साथ बेटी को ट्रेनिंग देने के लिए उनके साथ जाने लगे . किसी नाबालिग के लिए सार्वजनिक परिवहन (Public Transport) में यात्रा के दौरान पिस्टल साथ ले जाना अवैध और कानूनन अपराध है. मनु भाकर को 2012 ओलंपिक के बाद गठित किए गए राष्ट्रीय राइफल एसोसिएशन और भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) से मदद मिली. इनके कार्यक्रमों में व्यक्तिगत कोच रखने की नई व्यवस्था शुरू की गई जिसमें जाने माने शूटर को कोच रखा जाता है. भाकर को भारत के प्रतिष्ठित शूटर जसपाल राणा जी ने कोचिंग दी है.
खेल जीवन और कामयाबियां:
• साल 2017 में मनु ने केरल में नैशनल चैंपियनशिप में नौ स्वर्ण पदक (Gold Medal) जीतकर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था. इसी साल एशियाई जूनियर चैंपियनशिप में मनु भाकर ने रजत पदक अपने नाम किया था.
• मैक्सिको के गुआदालाजरा में 2018 अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट शूटिंग वर्ल्ड कप के 10 मीटर एयर पिस्टल फ़ाइनल में, मनु भाकर ने दो बार के चैंपियन "अलेजांद्रा ज़वाला" को हराया था. इस जीत से वे वर्ल्ड कप में स्वर्ण पदक जीतने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय बन गईं हैं.
• उन्होंने 2018 में आईएसएसएफ़ जूनियर विश्व कप में भी डबल स्वर्ण जीता है. उसी साल, 16 साल की उम्र में, उन्होंने 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल कॉम्पिटिशन में स्वर्ण पदक जीता है, अपने स्कोर के साथ साथ उन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों में एक नया रिकॉर्ड भी स्थापित कर लिया है.
• मई 2019 में, मनु ने म्यूनिख आईएसएसएफ़ विश्व कप में चौथे स्थान पर रहीं।
• 10 मीटर एयर पिस्टल कॉम्पिटिशन में 2021 टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया था.
• अगस्त 2020 में मनु भाकर को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद जी ने एक वर्चुअल पुरस्कार समारोह में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया था.
इन्होंने इस प्रकार सफलता प्राप्त की है:
आईएसएसएफ विश्व कप
स्वर्ण 2018 गुआदालाजारा 10 मी॰ एयर पिस्टल
स्वर्ण 2018 गुआदालाजारा 10 मी॰ एयर पिस्टल मिक्स टीम
राष्ट्रमण्डल खेल
स्वर्ण 2018 गोल्ड कोस्ट 10 मी॰ एयर पिस्टल
युवा ओलम्पिक खेल
स्वर्ण 2018 ब्यूनस आयर्स 10 मी॰ एयर पिस्टल
रजत 2018 ब्यूनस आयर्स 10 मी॰ एयर पिस्टल मिक्स टीम
0 टिप्पणियाँ